Sangeeta singh

Add To collaction

प्रतियोगिता हेतु#सुस्वागतम नववर्ष ,नए संकल्प

नववर्ष आ गया ,एक नई उम्मीद के साथ हमें इसका स्वागत करना है,पुरानी गलतियों से सबक लेकर,एक नए संकल्प के साथ।
 यूं तो तारीख बदलती है,दिन ,महीने और वर्ष निकल जाते हैं।हम यूं ही हर साल कैलेंडर बदल देते हैं और आकलन करते हैं कि बीते साल में हमने क्या खोया ,क्या पाया।
हमारे आस पास की जिंदगी हर पल बदलती रहती है,अवस्थाएं बदलती जाती हैं।पीछे मुड़ कर देखें तो कितने लोग हमसे बिछड़ गए,कितने अजनबी एक हो गए।

विगत दो वर्षों से हमने अपनी जिंदगी में एक वैश्विक महामारी से दो चार हाथ करना शुरू किया है,पिछले  वर्ष यही उम्मीद जगी  कि हम इससे जीत जायेंगे।

जो दुनिया की महाशक्तियां  ईश्वर से सर्वोपरि बनने की होड़ में थी ,वो इस महामारी के आगे बेबस हो गई, देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई ,महंगाई डायन ने सुरसा की तरह मुंह बढ़ा लोगों को निगलना शुरू कर दिया।
किसान की अपनी समस्या है ,अतिवृष्टि,सूखे,पाले  और जानवरों ने उनकी फसल और कमाई को प्रभावित किया है।
लगातार प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और जहरीली गैसों के उत्सर्जन से जलवायु परिवर्तन शुरू हो गया ,ग्लेशियर पिघल रहे रहे हैं,तापमान में वृद्धि, ओजोन परत का छिद्र लगातार बढ़ रहा है।
बहुत समस्याओं से लड़ते ,महामारी ने हमें बहुत सीख भी दी।
अब इस नववर्ष में कुछ संकल्प हमें भी लेने होंगे अपने लिए,देश के लिए ।
_ हमारे प्रधानमंत्री का यही आह्वान है,खुद और परिवार को सुरक्षित रखें , मास्क का उपयोग करें अनावश्यक भ्रमण इधर से उधर न करें।
हम ये संकल्प जरूर लेंगे कि मास्क लगाएंगे ।
_ बहुत लोग इस महामारी से अपनी नौकरी ,परिवार खो चुके हैं ,अगर हमारा सामर्थ्य होगा तो अवश्य उनकी सहायता कर सकें।
_अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे।
_ शहरी जीवन की एक गंदी आदत होती है ,सुबह  देर से उठना उस आदत को छोड़ने की कोशिश भी इस वर्ष के संकल्प में शामिल है।
_ हमें प्रकृति में जहरीले गैसों के उत्सर्जन ,पक्षियों  को विलुप्त होने से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने हैं।

_इस महामारी ने हमें अपनों से जोड़ा है ,हमने लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर अपने रफ्तार भरी जिंदगी में अपने साथी को समय दिया और एक दूसरे को जाना है ।उसे बरकरार रखना है।
_लेखन के क्षेत्र में कुछ अच्छा करने का संकल्प।

_हमेशा एक दूसरे की हाल खबर और रिश्तों में आई खटास को दूर करने का संकल्प है,क्योंकि कल हो ना हो।

 समाज ,देश इस महामारी से पूरी तरह उबर जाए, हमें भविष्य में ऐसी किसी महामारी ,या आपदा से न जूझना पड़े,ऐसी उम्मीद  और अपने लिए गए संकल्पों के साथ नववर्ष का स्वागत।
सभी के संकल्प पूरे हों और नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो उन्हें ढेर सारी खुशियां मिलें  ,ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है।

   16
7 Comments

Seema Priyadarshini sahay

11-Jan-2022 06:18 PM

बहुत बढ़िया संकल्प

Reply

Nisha Tewatiya

10-Jan-2022 10:41 AM

acchi hai

Reply

Punam verma

10-Jan-2022 09:24 AM

Nice

Reply

Sangeeta singh

11-Jan-2022 07:59 AM

🙏

Reply